अर्थव्यवस्था की सुस्ती पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति की सलाह

इन दिनों अख़बारों की सुर्खि़यों में अर्थव्यवस्था से जुड़ी ख़बरें छाई रहती हैं. भारत की अर्थव्यवस्था सुस्त पड़ गई है, जिसे लेकर बड़े-बड़े अर्थशास्त्री चिंता जता चुके हैं.


हाल ही में आंध्र प्रदेश सरकार के कम्युनिकेशन एडवाइज़र रह चुके पराकाला प्रभाकर ने अर्थव्यवस्था की मौजूदा हालत पर द हिंदू अख़बार में एक लेख लिखा है.


इस लेख में प्रभाकर बीजेपी सरकार को सलाह दे रहे हैं कि उन्हें नेहरू के समाजवाद की आलोचना करने के बजाए, राव-सिंह के इकोनॉमिक आर्किटेक्चर को अपनाना चाहिए.


पराकाला प्रभाकर के इस लेख की सोशल मीडिया पर कई लोग चर्चा कर रहे हैं. इस चर्चा की एक वजह ये भी है कि प्रभाकर, देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति भी हैं|