64 साल के शूटर जीआर खान ने तोडा रिकार्ड, गोल्ड मेडल जीता

पूर्व सांसद अमीर आलम खान के बडे भाई जीआर खान उर्फ नवाब मियां को बचपन से ही शूटिंग का शौक था। पढ़ाई के दौरान से ही उन्होंने शूटिंग प्रतियोगिताओं में पदक जीते। इस समय वह वेटरन कैटेगरी में शिरकत करते हैं। पेशे से किसान जीआर खान को शूटिंग के गुर जय प्रकाश धीमान ने सीखाए। वेटरन कैटेगरी में सिंगल ट्रैप में अब तक का 125 में से 101 अंक का रिकार्ड बॉबी नॉबिस के नाम था। शनिवार को दिल्ली की महाराजा कर्णी सिंह शूटिग रेंज पर आयोजत नेशनल शूटिंग की इस स्पर्धा में जीआर खान ने 125 में 106 अंक अर्जित किए और रिकार्ड अपने नाम किया। आज शहर के कंपनी बाग में नागरिकों द्वारा उनका स्वागत तथा अभिनंदन किया गया।