मऊ
मुख्तार अंसारी गिररोह के 02 शूटरों पर 25- 25 हज़ार का इनाम घोषित।अनुज कनौजिया और रामू मल्लाह के ऊपर घोषित हुआ इनाम।एमपी एमएलए कोर्ट इलाहाबाद में पेश न होने पर हुई यह बड़ी कार्यवाही।2010 में दक्षिणटोला थाना अंतर्गत गैंगेस्टर एक्ट में दर्ज हुआ था मुकदमा।एसपी अनुराग आर्य ने इन दोनों पर इनाम की संस्तुति।
मुख्तार अंसारी गिररोह के 02 शूटरों पर 25- 25 हज़ार का इनाम घोषित