<no title>

महोबा - जेएनयू  कैम्पस से फैले बबाल की चिंगारी पूरे देश मे फैल गयी आज महोबा एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के कार्यकर्ताओं ने शहर के आल्हा चौक पर लेफ्ट के विद्यार्थियों का पुतला फूंका जमकर विरोध प्रदशर्न किया।