महिलाओं के विरुद्ध अपराध में तीन अलग मामलों में आरोपी दंडित एक चौथे  सनसनी खेज हत्या के मामले में आरोपी  दोषी ठहराया गया है 

महिलाओं के विरुद्ध अपराध में तीन अलग मामलों में आरोपी दंडित एक चौथे  सनसनी खेज हत्या के मामले में आरोपी  दोषी ठहराया गया है 
मुज़फ्फर नगर
 गत 13 अक्टूबर 2012 को थाना कोतवाली के ग्राम सुजदु में दहेज हत्या के मामले में आरोपी नासिर को उम्र कैद व 50 हज़ार जुर्माना किया गया है जुर्माने की रकम से 25 हज़ार वादी बाबू को दिलाए जाने के आदेश हुए हैं मामले की सुनवाई फ़ास्ट टीक कोर्ट दो निशान देव की कोर्ट में हुई अभियोजन के अनुसार   हासरती पत्नी नासिर  की गला घोंट कर हत्या करदी थी
2
 थाना खातोली के ग्राम अहमदगढ़ में एक 5  वर्षीय  बालिका के साथ वलात्कार करने के आरोप में आरोपी रूपेशी को 25 वर्ष की सज़ा व 50 हज़ार का जुर्माना किया गया है जुर्माने की रकम से 25 हज़ार रुपए पीड़ित परिजन को दिए जाने के आदेश दिए हैं मामले की सुनवाई विशेष पिकसो अदालत एडीजे 8 संजीव कुमार तिवारी की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से विशेष अभियोजक पोक्सो दिनेश कुमार शर्मा ने पैरवी की।


गत 11 अक्टूबर 2013 को घर के बाहर खेल रही बालिका के साथ गन्ने के खेत मे वलात्कार हुवा था  
 3
गत 5जनवरी2014 को एक युति का अपहरण कर वलात्कार करने के मामले में  आरोपी नीटू को दस वर्ष की  सज़ा व 50 हज़ार का जुर्माना किया गया है जुर्माने की रकम से 25 हज़ार रुपए पीड़ित परिजन को दिलाने के आदेश हुए है मामले की सुनवाई फेस्ट ट्रैक कोर्ट एक के ज़ज़ अंकुर शर्मा की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से  एडी जी सी ऋतु चौधरी ने पैरवी की 
4
 गत9 मई 2014 को थाना कोतवाली के घास मंडी में एक युवकुवेषुरेहमन कि गोलीमार कर हत्या व दूसरे को घायल करनेके मामले में आरोपी सचिन को हत्या का दोषी ठहराया गया है मामले की सुनवाई ए डी जे 9 राधेय श्याम  यादव की कोर्ट में चली  आरोपी को सज़ा 13 फरवरी को सुनाई  जाएंगी एम रहमान